बराबरी पर छूटा भारत और पाकिस्तान का मैच

इमेज स्रोत, AP

बेल्जियम के एंटवर्प में चल रही हॉकी वर्ल्ड लीग के एक मैच में भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा.

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला काँटे का रहा, लेकिन वर्चस्व साबित करने की होड़ में कई बार खिलाड़ियों के बीच टकराव हुआ और एक समय भारत को नौ खिलाड़ियों से खेलना पड़ा.

भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने दोनों गोल किए, तो पाकिस्तान की ओर से भी दोनों गोल उनके कप्तान मोहम्मद इमरान ने किए.

दो-दो गोल की बराबरी के बाद भारत ने मैच के आख़िरी कुछ मिनटों में पाकिस्तान के गोल पर तबाड़तोड़ कई आक्रमण किए, लेकिन उन्हें गोल करने में सफलता नहीं मिली.

गोल स्कोरर

इमेज स्रोत, AFP

मैच का पहला गोल भारत के रमनदीप सिंह ने 13वें मिनट में किया. लेकिन उसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आक्रमण से भारतीय रक्षा पंक्ति के पसीने छूटने लगे. पाकिस्तान को सफलता भी मिली, जब पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान मोहम्मद इमरान ने 28वें मिनट में गोल कर दिया.

इतना ही नहीं 37वें मिनट में एक और गोल करके इमरान ने पाकिस्तान को 2-1 से बढ़त दिला दी. लेकिन 39वें मिनट में भारत की ओर से दूसरा गोल करके रमनदीप सिंह ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.

भारत अभी तक इस हॉकी वर्ल्ड लीग में एक भी मैच नहीं हारा है. पहले मैच में भारत ने फ़्रांस को और दूसरे मैच में पोलैंड को मात दी थी.

जबकि पाकिस्तान ने इस मैच से पहले के दो मैचों में एक में उसने पोलैंड को हराया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे बुरी तरह पराजित होना पड़ा था. भारत का आख़िरी ग्रुप मुक़ाबला 28 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>