भारत को बेल्जियम से मिली शिकस्त

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA
एंटवर्प में खेले जा रहे विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में शुक्रवार को पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल मुक़ाबले खेले गए. इनमें भारत को बेल्जियम के हाथो 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय हॉकी टीम को इससे पहले कुछ सोचने का अवसर मिलता दूसरे ही मिनट में वॉन ऑबेल फ्लोरेंट ने गोलकीपर पी श्रीजेश और पूरी रक्षा पंक्ति को छकाते हुए तख्ता खड़का दिया.
दर्शक हुए मायूस

इमेज स्रोत, Getty
1-0 से पिछड़ने के बाद भारत दबाव में आ गया तो वहीं दर्शकों से भरे स्टेडियम में मेज़बान बेल्जियम ने इसके छह मिनट बाद ही भारत पर दूसरा गोल भी ठोक दिया.
इस बार पेनल्टी कॉर्नर को कोसीनस ने गोल में बदला.
2-0 से बढ़त पाने के बाद तीसरे गोल के लिए बेल्जियम को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा. खेल के 41वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को ऑबेल फ्लोरेंट ने गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया.
फ्लोरेंट ने लगाई हैट्रिक

इमेज स्रोत, AFP GETTY
इसके बाद खेल के 53वें मिनट में भी यही कहानी दोहराई गई. चौथा गोल फिर पेनल्टी कॉर्नर पर आया और ऑबेल फ्लोरेंट ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए बेल्जियम को 4-0 की अजेय बढ़त दिला दी.
अब भारत विश्व हॉकी लीग में रविवार को तीसरे-चौथे स्थान के लिए खेलेगा.
फाइनल में जगह बनाने के साथ ही बेल्जियम ने अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक में भी अपनी जगह पक्की कर ली.
हालांकि एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के साथ भारतीय टीम पहले ही रियो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी है.
उल्लेखनीय है कि इस टुर्नामेंट में शीर्ष तीन टीमों को रियो का टिकट मिलेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













