हॉकी: भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला आज

इमेज स्रोत, AP
विश्व हॉकी लीग का सेमीफ़ाइनल मैच भारत और इसके चिर प्रतद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को बेल्ज़ियम की राजधानी एंटवर्प में खेला जाएगा.
एशियाई खेल चैंपियन भारत और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के रजत पदक विजेता पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के सेमी फ़ाइनल के बाद दोनों टीमों का यह पहला मुक़ाबला होगा. उस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीत के जश्न के दौरान 'अशोभनीय हरकत' की थी, जिससे दोनों टीमों के बीच काफ़ी कटुता आ गई थी.
भारत की लिए जीत ज़रूरी

इमेज स्रोत, AP
भारत प्रतियोगिता में पहले के दोनों मैच जीत चुका है. इसने फ़्रांस को 3-2 और पोलैंड को 3-0 से हराया. दूसरी ओर पाकिस्तान ने पोलैंड को 2-1 से हरा दिया, पर ऑस्ट्रेलिया से उसे क़रारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6-1 से रौंद दिया.
इसलिए पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना निहायत ही ज़रूरी है. दूसरी ओर, भारत की मंशा हर हाल में यह मैच जीतने की है ताकि वह साल के अंत में अपने यहां होने वाले वर्ल्ड लीग फ़ाइनल में जगह बना सके.
पाकिस्तान के लिए अंतिम मौका

इमेज स्रोत, AP
भारत ने 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपनी जगह बना ली है, पर पाकिस्तान को अपनी पूरी ताक़त झोंक देनी होगी.
रीयो डी जनीरो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के पास यह अंतिम मौका है. वह एशियाई खेलों में हार चुका है. इस मैच के हारने का मतलब होगा कि उसे वर्ल्ड लीग के फ़ाइनल में जगह नहीं मिलेगी और यह मौका भी हाथ से निकल जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












