फुटबॉल मैच में आत्मघाती हमला, चार की मौत

इमेज स्रोत, urdu

पाकिस्तान के कबायली इलाके कुर्रम एजेंसी के एक गांव के स्कूल में हुए आत्मघाती हमले और गोलीबारी में दो हमलावरों सहित चार लोग मारे गए है.

हमला बुधवार की शाम पौने सात बजे पाराचनार से 55 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव अली ज़ई में हुआ.

अधिकारियों के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब सरकारी हाई स्कूल अली ज़ई के मैदान में फुटबॉल मैच खेला जा रहा था.

आत्मघाती हमलावरों ने पिछले रास्ते से मैदान में प्रवेश करने की कोशिश की, जिन्हें वहाँ मौजूद अधिकारियों ने रोका.

इस दौरान दोनों के बीच फायरिंग भी हुई. बाद में दोनों हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया.

अधिकारी के मुताबिक फुटबॉल मैच स्थानीय टीमों के बीच हो रहा था और भारी तादाद में लोग मैच देख रहे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>