पाक: हमले के शिकार शिया सुपुर्दे ख़ाक

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान में शुक्रवार को शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले मारे गए लोगों को सामूहिक रूप से सुपुर्दे ख़ाक किया गया, इसमें सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
पुलिस के अनुसार इस हमले में कम से कम 60 लोग मारे गए.

इमेज स्रोत, Reuters
सिंध प्रांत के शिकारपुर ज़िले में हुआ ये हमला पाकिस्तान में हाल के वर्षों में हुए सबसे घातक जातीय हमलों में से एक है.
तालिबान से जुड़े सुन्नी चरमपंथी गुट जुनदुल्लाह ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
इस चरमपंथी ने पिछले साल घोषणा की कि वो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है.
सिंध प्रांत में एक दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की गई है.

इमेज स्रोत, AFP
कुछ शिया संगठनों ने हमले के ख़िलाफ़ शिकारपुर में रैलियां निकालीं. इन रैलियों में रास्तों को रोका गया और टायर जलाए गए.
शिया समुदाय के लोग मांग कर रहे हैं कि हमला करवाने वालों को गिरफ़्तार किया जाए और शिया धार्मिक स्थलों को ज़्यादा सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












