पाकिस्तानः धमाके में मरने वालों की संख्या 57 हुई

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों के अनुसार एक शिया मस्जिद में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.
धमाके में 50 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि घायलों में कई की हालात बहुत नाज़ुक है.
हमले की ज़िम्मेदारी तालिबान से जुड़े एक संगठन जुनदुल्लाह ने ली है.
पुलिस के अनुसार धमाका सिंध प्रांत के ज़िला शिकारपुर में स्थित शिया इमामबाड़ा में जुमे की नमाज़ के बाद हुआ.
बीबीसी उर्दू संवाददाता रियाज़ सुहैल का कहना है कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित इमामबाड़ा की दो मंज़िला इमारत में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
जाँच

इमेज स्रोत, AFP
स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया था. पुलिस अभी धमाके के कारणों की जाँच कर रही है.
सिंध प्रांत के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमामबाड़ा पर हमले को लेकर कोई पूर्व सूचना नहीं थी और वहां सामान्य सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस को दी गई थी.
सरकारी टीवी के अनुसार विस्फोट के बाद राहत कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए जबकि अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है.
पीटीवी के अनुसार प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने घटना की जांच रिपोर्ट मांगते हुए कहा है कि वह आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
शिकारपुर में पहले भी चरमपंथी हमले होते रहे हैं और मई 2013 में यहां एक शिया नेता के चुनावी क़ाफ़िले पर आत्मघाती हमला हुआ था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












