कराची: पोलियो टीम पर हमला, एक की मौत

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के कराची शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये पुलिसवाला पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात था.
बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने शहर के बीचोंबीच इस घटना को अंजाम दिया.
एक सप्ताह पहले भी कराची में ही पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी को बंदूकधारियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
लगातार हमले

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान में पहले भी पोलियो टीकाकरण कर्मियों पर हमले होते रहे हैं.
तालिबान और अन्य चरमपंथी गुटों का आरोप है कि टीकाकरण की आड़ में उनकी जासूसी की जा रही है.
इन संगठनों ने ये आरोप भी लगाया कि पोलियो की दवा से प्रजनन क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
नाइजीरिया, अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान दुनिया के ऐसे तीन देश हैं जहां पोलियो को ख़त्म नहीं किया जा सका है.
पिछले कुछ सालों में इन देशों में पोलियो के कई मामले सामने आए हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












