हॉकी लीग: जर्मनी के मॉरित्ज सबसे महंगे

इंडियन हॉकी लीग नीलामी

इमेज स्रोत, Hockey India League Facebook

इंडियन हॉकी लीग के लिए गुरुवार को हुई नीलामी में सबकी नज़रें भारतीय खिलाड़ियों सरदार सिंह और रुपिंदर पाल सिंह पर थी, लेकिन सबसे अधिक बोली लगी मॉरित्ज फुएर्स्टे की.

भारतीय खिलाड़ियों में आकाशदीप सिंह के लिए 55 लाख रुपए (84,000 डॉलर) की बोली लगी, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में जर्मनी के स्टार मिडफील्डर मॉरित्ज फुएर्स्टे को 69 लाख रुपए (105,000 डॉलर) में ख़रीदा गया.

सरदार सिंह के लिए उम्मीद से काफी कम 58,000 डॉलर की बोली लगी.

छह टीमों के लिए नीलामी

गुरुवार को दिल्ली में हुई नीलामी में 6 टीमों के लिए खिलाड़ी चुने गए.

ये 6 टीमें हैं - पंजाब वारियर्स, रांची रेज़, दबंग मुंबई, दिल्ली वेवराइडर, उत्तर प्रदेश विज़ार्ड्स, कलिंगा लैंसर्स.

इंडियन हॉकी लीग नीलामी

इमेज स्रोत, Hockey India League Facebook

नीलामी में कुल 277 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिनमें 123 भारतीय खिलाड़ी थे.

इस नीलामी में चुने गए खिलाड़ी 2016-17 में होने वाले मैचों में खेलेंगे.

दबंग मुंबई ने गुरमेल सिंह के लिए 53 लाख रुपए (81,000 डॉलर), टेरॉन परेरा के लिए 3.9 लाख रुपए (6,000 डॉलर) की बोली लगाई. सीए निक्किन थिमैय्या 44 लाख रुपए (67,000 डॉलर) में बिके.

दिल्ली वेवराइडर ने अमित गोवडा को 6.6 लाख रुपए (10,000 डॉलर) में, हरजीत सिंह को 3.9 लाख रुपए (6,000 डॉलर) और संता सिंह को 13.8 लाख (21,000 डॉलर) में ख़रीदा.

इंडियन हॉकी लीग नीलामी

इमेज स्रोत, Hockey India League Facebook

पंजाब वरियर्स ने गुरविंदर सिंह चांडी को 49.5 लाख (75,000 डॉलर) में ख़रीदा. निक हेग 6.6 लाख रुपए (10,000 डॉलर) में बिके, जबकि अरमान क़ुरैशी 2.9 लाख रुपये (4,500 डॉलर) में बिके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>