जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफ़ाइनल में

इमेज स्रोत, Getty
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच गाइल्स साइमन को हराकर क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच गए हैं.
मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल मैच में जोकोविच ने कई ग़लतियां कीं, लेकिन आख़िर में 6-3, 6-7 (1-7), 6-4, 6-3 से जीत हासिल की.
रॉड लैवर एरेना में चार घंटे 32 मिनट तक चला यह मैच.
सर्बिया के नोवाक जोकोविच पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं.
28 वर्षीय जोकोविच का अगला मुक़ाबला अब जापान के केई निशिकोरी से होगा.
सातवीं वरीयता प्राप्त केई निशिकोरी ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में जो विलफ्राइड त्सोंगा को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया.
2014 के यूएस ओपन के फ़ाइनल में पहुंचने वाले 28 वर्षीय निशिकोरी ने कहा, "इस हफ़्ते का यह मेरा बेहतरीन मैच था. मुझे आश्चर्य है कि मैंने हर सेट में उन्हें जल्दी मात दी. मैं अच्छी वापसी कर रहा था इसलिए उनके लिए मुश्किल खड़ी हो गई."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें. </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













