कैसे बनी पेस और मार्टिनाओं की जोड़ी?

इमेज स्रोत, Reuters. AP
- Author, विदित मेहरा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
लिएंडर पेस के लिए ये साल किसी सौगात से कम नहीं रहा. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बल्डन और यूएस ओपन के मिक्सड डबल्स मुकाबले जीते हैं.
इन तीनों ही मुकाबलों में उनकी जोड़ीदार रहीं स्विस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस.
इससे पहले मिक्सड डबल्स में उनकी जोड़ीदार थीं अमेरिका की खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा.
पर ये जोड़ियां आख़िर बन कैसे जाती हैं? पेस ने हमें बताया कि ये हुआ कैसे.
मार्टिना नवरातिलोवा

इमेज स्रोत, AP
लिएंडर ने कहा, "साल 2002 में यूएस ओपन के मिक्सड डबल्स के रजिस्ट्रेशन के लिए बस एक घंटा बचा था और मैं लॉकर रूम में अपने कोच के साथ बैठा सोच रहा था कि मैं किसके साथ खेलूं क्योंकि पिछले साल की मेरी पार्टनर लिसा रेमंड जो थी जो किसी दूसरे के साथ खेल रही थीं."
तभी लॉकर रूम के दरवाज़े पर किसी ने खटखटाया और वो मार्टिना नवरातिलोवा थीं. वह सीधा मेरे पास आईं और उन्होंने कहा कि 'तुम मेरे साथ मिक्सड डबल्स खेलोगे.'
बस फिर क्या था, मैं और मार्टिना एक साथ खेले और चार साल तक खेलते रहे.
लिएंडर ने बताया कि नवरातिलोवा उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और उनके साथ खेलकर उन्हें बड़ा मज़ा आया.
मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, AP
इस साल लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बल्डन और यूएस ओपन के मिक्सड डबल्स मुकाबले मार्टिना हिंगिस के साथ जीते हैं.
लिएंडर ने बताया कि मार्टिना बड़ी शर्मीली हैं.
उन्होंने कहा, "करीब तीन साल से हम एक साथ वर्ल्ड टीम टेनिस खेलते थे एक साथ वाशिंगटन कास्लस के लिए और वहां हम अपराजित रहे."
फिर मैंने उनसे पूछा कि हम दोनों ग्रैंडस्लैम में टीम बनाकर खेलते हैं.
इस पर हिंगिस ने कहा ‘नहीं, तुम बहुत अच्छा खेलते हो और मैं तुम्हारे साथ नहीं खेल सकती.’ एक साल बाद मैंने फिर कोशिश की तो फिर उन्होंने यही जवाब दिया."

इमेज स्रोत, AP
तीन साल बाद मैंने फिर मार्टिना से पूछा और इस बार उन्हें कोई ऑप्शन नहीं दिया. इस तरह हमारी जोड़ी बन गई.
पिछले साल अमरीकी ओपन के दौरान पेस और मार्टिना ने एक साथ खेलने का फ़ैसला लिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












