श्रीलंका दे पाएगा संगकारा को यादगार विदाई?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार से गॉल में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच है.
यह सिरीज़ दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और श्रीलंका बदलाव के दौर से गुज़रकर भविष्य की तरफ देख रही है.
विराट कोहली पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की छाया से निकलकर पूर्ण रूप से भारत के कप्तान के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं.
भारत- श्रीलंका सिरीज़ की पांच ख़ास बातें, जिन पर रहेगी नज़र.
1. युवा टीमें

इमेज स्रोत, Getty
बल्लेबाज़ के रूप में विराट ने अभी तक 34 टेस्ट मैच में 10 शतक की मदद से 4820 रन बनाए हैं.
भारत की टीम में उनके अलावा शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज़ हैं.
ऋद्धिमान साहा टीम के विकेट कीपर है. मांसपेशियों में खिचाव के कारण मुरली विजय पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे इससे भारत को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है.
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे, अब युवा टीम को संभालना उनके लिए बड़ी चुनौती है.
महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान के टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने के बाद टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ के नाम पर उनके पास कुमार संगकारा हैं, लेकिन वह भी दूसरे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
2. संगकारा की अंतिम सिरीज़

इमेज स्रोत, BBC World Service
उल्लेखनीय है कि महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने अभी तक 132 टेस्ट मैचों में 38 शतक की मदद से 12,305 रन बनाए हैं.
इसके अलावा विकेट के पीछे 182 कैच ले चुके हैं और 20 स्टंप कर चुके हैं.
श्रीलंकाई टीम निश्चित रुप से कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी, ऐसे में टीम उत्साह से खेल सकती है.
श्रीलंका के पास संगकारा और आलराउंडर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के अलावा सलामी बल्लेबाज़ दिमुथ करूनारत्ने और कुशाल सिल्वा के अलावा उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमान्ने और दिनेश चांदीमाल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.
3. अनुभव
गेंदबाज़ी में भारत के पास अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ के रूप में ईशांत शर्मा हैं जो अभी तक 62 टेस्ट मैच में 187 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, AP
फिर हरभजन सिंह के रूप में बेहद अनुभवी ऑफ स्पिनर भी हैं जो अभी तक 102 टेस्ट मैच में 416 विकेट ले चुके हैं.
इनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव , भुवनेश्वर कुमार तथा वरूण एरोन और आर अश्विन, अमित मिश्रा जैसे स्पिनर हैं.
4. चुनौती
श्रीलंका के पास धमिका प्रसाद, नुवान प्रदीप के रूप में तेज़ गेंदबाज़ तथा थरींदू कौशल और जेहान मुबारक के रूप में स्पिनर हैं. कप्तान मैथ्यूज़ तो आलराउंडर हैं ही.
भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए राहत की बात है कि श्रीलंका के पास अब न तो मुरलीधरन जैसा स्पिनर है और न ही अजंथा मेंडिस जैसा कैरम बॉलर.
5. आंकड़े

इमेज स्रोत, PTI
आंकड़ों में दोनों टीमों के बीच अभी तक 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 14 और श्रीलंका ने 6 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 15 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.
वैसे भारत ने पिछली बार श्रीलंका में साल 1993 में मोहम्मद अज़हरूद्दीन की कप्तानी में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से अपने नाम की थी.
भारत ने इससे पहले विदेशी ज़मीन पर साल 2011 में वेस्ट इंडीज़ में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीती थी.
दूसरी तरफ श्रीलंका पिछले दिनों अपनी ही ज़मीन पर पाकिस्तान से तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-1 से हार गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













