मुरली के बिना भारत को कितना नुकसान?

इमेज स्रोत, EPA
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होगा.
अनफिट होने की वजह से इसमें मुरली विजय नहीं खेल सकेंगे. क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन इसे भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं मानते.
इसके साथ ही वह कहते हैं कि रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे में नहीं चले तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
अयाज़ मेनन कहते हैं, "मुरली विजय का चोटिल होकर टीम से बाहर होना ठीक नहीं है क्योंकि इससे टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा. वह बेहद अच्छी फॉर्म में थे. पिछले दिनों उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 150 रनों की बड़ी पारी खेली थी."
"वह भारत के नम्बर एक सलामी बल्लेबाज़ हैं. उनके न खेलने से भारतीय टीम को झटका लगेगा."
रोहित की चिंता

इमेज स्रोत, AFP
अयाज़ मेमन यह भी कहते हैं, "इसके बावजूद अच्छा है कि एक दूसरा सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल टीम के साथ है. वह युवा खिलाड़ी है, देखा गया है कि किसी खिलाड़ी का नुक़सान किसी दूसरे का फ़ायदा बन जाता है."
भारतीय टीम के साथ जुड़े टेक्निकल डायरेक्टर रवि शास्त्री का कहना है कि रोहित शर्मा टीम में नम्बर तीन पर खेलेंगे.
उनका मानना है कि रोहित का आक्रामक खेल विरोधी टीम की रणनीति बिगाड़ सकता है.
हालांकि रोहित शर्मा की फॉर्म इन दिनों ठीक नहीं है. कुछ ऐसी ही स्थिति कप्तान विराट की भी है.
लेकिन अयाज़ मेमन को लगता है कि फॉर्म से अधिक इन दोनों के आउट होने का तरीका चिंता का बड़ा कारण है. रोहित शर्मा के लिए यह श्रीलंका दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. अगर वह इस दौरे में नहीं चले तो हो सकता है कि चयनकर्ताओं का भरोसा उनसे उठ जाए.

इमेज स्रोत, AP
पांच गेंदबाज़ों के साथ खेलने की रवि शास्त्री की रणनीति पर मेमन का कहना है कि मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना ज़रूरी है, लेकिन सवाल यह है कि टीम में कौन होगा.
उन्हें लगता है कि ईशांत शर्मा का साथ नई गेंद के साथ उमेश यादव दे सकते हैं.
अगर विकेट ठीक हुआ तो भुवनेश्वर कुमार भी खेल सकते हैं. हालांकि दबाव हरभजन सिंह पर ही होगा. उन्हें ऐसे लगेगा जैसे वह पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













