जब मनदीप ने पहनी दक्षिण अफ़्रीका की जर्सी

इमेज स्रोत, SCREEN SHOT TV GRAB
चेन्नई में रविवार को एक अजब नज़ारा देखने को मिला जब भारतीय खिलाड़ी मनदीप सिंह अपनी ही टीम के ख़िलाफ़ दक्षिण अफ़्रीका 'ए' की तरफ़ से फ़ील्डिंग के लिए मैदान में उतरे.
त्रिकोणीय सिरीज़ के इस मैच में भारत 'ए' ने दक्षिण अफ़्रीका 'ए' को 74 गेंद रहते 8 विकेट से हरा दिया. सिरीज़ की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया 'ए' है.
दरअसल, दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कई खिलाड़ी पेट दर्द और ऐंठन से परेशान थे. जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी तो उन्हें एम शेज़ी की जगह अपने वीडियो विश्लेषक को बतौर फ़ील्डर मैदान में उतारना पड़ा.
हरी जर्सी में मनदीप

इमेज स्रोत, AFP
हालात तब और बिगड़ गए जब क्विंटन डे कॉक को मांसपेशी में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. तब मनदीप सिंह दक्षिण अफ़्रीका 'ए' की तरफ़ से 16वें खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरे.
जब भारतीय पारी का 31.2 ओवर फेंका जा रहा था तब दक्षिण अफ़्रीकी टीम के 'रीज़ा हेंड्रिक' की हरी जर्सी पहनकर मैदान पर आए मनदीप को देखकर बल्लेबाज़ी कर रहे भारतीय खिलाड़ी भी हैरान थे.
चूंकि मनदीप इस मुक़ाबले में खेल रही 11 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे, इसलिए वे विरोधी टीम के लिए फ़ील्डिंग कर सकते थे.
बाद में साउथ अफ़्रीका 'ए' के कप्तान डीन एल्गर ने कहा, ‘‘खिलाड़ी बेहद पस्त थे. हमारे छह, सात या आठ खिलाड़ी अस्पताल जाएंगे. यह खिलाड़ियों के लिये काफ़ी मुश्किल स्थिति थी."
दक्षिण अफ़्रीका 'ए' के खिलाड़ियों के बीमार होने के कारण त्रिकोणीय सिरीज़ के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है. अब सोमवार को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के सामने भारत 'ए' होगी, पहले ऑस्ट्रेलिया 'ए' का मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका 'ए' से निर्धारित था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














