बिहार में क्रिकेट को पटरी पर लाने की पहल

अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ला

इमेज स्रोत, PTI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट प्रशासन के लिए एड-हॉक कमेटी की घोषणा कर दी है.

बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर के अनुसार बिहार में निरंजन शाह और उत्तराखंड में एमपी पांडोव की अध्यक्षता में पाँच-पाँच सदस्यीय कमेटी क्रिकेट प्रशासन देखेगी.

बिहार के लिए गठित समिति में निरंजन शाह (अध्यक्ष), विनोद फडके, सौरव दासगुप्ता, , भरत झवेरी, प्रोफ़ेसर रत्नाकर शेट्टी शामिल हैं.

इसके अलावा, उत्तराखंड के लिए समिति में एमपी पांडोव (अध्यक्ष) के अलावा विशाल मारवाह, सुबीर गांगुली, विनोद शाह, केवीपी राव शामिल हैं.

ठाकुर ने कहा कि इन राज्यों में विभिन्न संघों के बीच लड़ाई के चलते उभरते क्रिकेटर बीसीसीआई के टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि समितियों के गठन के बाद इन राज्यों के खिलाड़ियों को बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>