अभी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं: ठाकुर

अनुराग ठाकुर

इमेज स्रोत, PTI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्ते बनना संभव नहीं है.

पंजाब के गुरदासपुर में हुए चरमपंथी हमले के बाद ठाकुर ने मीडिया से कहा कि 'आतंक और क्रिकेट दोनों एक साथ नहीं चल सकते.'

आईसीसी के फ़्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिरीज़ दिसंबर में होनी थी.

<link type="page"><caption> गुरदासपुर मुठभेड़ ख़त्म: तीनों हमलावर मारे गए</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150727_firing_punjab_ia" platform="highweb"/></link>

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की पहल पर बीसीसीआई ने इस सिरीज़ के लिए रजामंदी दी थी.

अनुराग ठाकुर ने गुरदासपुर हमले की निंदा करते हुए कहा, "एक भारतीय होने के नाते मैं महसूस करता हूँ कि एक भारतीय का जीवन क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण है."

भारत-पाकिस्तान सिरीज़ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "आतंकी हमलों के साथ क्रिकेट सिरीज नहीं हो सकती."

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक थाने पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी, पांच नागरिक और तीनों हमलावर मारे गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>