माइकल क्लार्क ने संन्यास की घोषणा की

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
वे मौजूदा एशेज़ सिरीज़ का आख़िरी टेस्ट खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे. पाँचवाँ टेस्ट ओवर में 20 अगस्त से खेला जाएगा.
चौथे एशेज़ टेस्ट में टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद क्लार्क ने संन्यास की घोषणा की है.
विश्व कप में मिली ख़िताबी जीत के बाद क्लार्क ने वनडे से संन्यास ले लिया था.
हार

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने एशेज़ 3-1 से जीत ली है.
34 वर्षीय क्लार्क को अपनी पीढ़ी का बेहतरीन बल्लेबाज़ माना जाता था.
लंबे समय से अपने पीठ की समस्या से परेशान क्लार्क की बल्लेबाज़ी हाल के दिनों में काफ़ी ख़राब रही है.
क्लार्क ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए हैं, जो डोनाल्ड ब्रैडमैन से एक शतक कम है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













