नए क्रिकेट सिस्टम का प्लान तैयार: ललित मोदी

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पिछले हफ़्ते अदालत ने वॉरंट जारी किए, आईसीसी को टक्कर देने का प्लान बना रहे हैं.
वे एक नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संगठन बनाने में जुटे हैं. माना जा रहा है कि यह सिस्टम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के समकक्ष होगा.
ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को दिए एक इंटरव्यू में ललित मोदी ने कहा, "हम एक नया क्रिकेट सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं. इसका ब्लूप्रिंट तैयार है और इस पर मेरी छाप है. मैं पहली बार यह कह रहा हूं कि मैं इसमें शामिल रहा हूं. मैं इसे (ब्लूप्रिंट) को तैयार करने के काम में शामिल रहा हूं".
ललित मोदी आईपीएल के पहले कमिश्नर थे जिन्हें 2010 में कथित अनियमितताओं के कारण पद से हटाया गया और 2013 में बीसीसीआई ने उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संबंधी किसी भी गतिविधि पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. वह अपने ऊपर लगाए आरोपों से इनकार करते रहे हैं.
'अरबों लगेंगे, पर वो समस्या नहीं'

ललित मोदी 2010 से लंदन में निर्वासन में हैं. पिछले हफ़्ते मुंबई की एक अदालत ने उनके ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किए हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री के वसु्ंधरा राजे पर ललित मोदी की मदद का आरोप है इस पर संसद में ख़ासा हंगामा भी हुआ है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मोदी ने कहा, "मैंने जो योजना तैयार की है वह काफ़ी विस्तृत योजना है. यह ऐसी योजना नहीं है कि जो यूं ही तैयार हो जाए. इसे बनाने में कई साल लगे हैं. इसमें अरबों लगेंगे लेकिन वो कोई समस्या नहीं है."
ऑस्ट्रेलिया के फ़ेयरफ़ैक्स मीडिया ने पहले ख़बर दी थी कि आईसीसी की जगह बनने वाला नया संगठन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर काम करेगा.
ललित मोदी विश्व क्रिकेट पर भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के नियंत्रण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहे हैं और कहा है कि वह इसका विकल्प तैयार कर सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













