विंबलडनः सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, epa
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता हासिल रूस की मारिया शारापोवा भी चौथे दौर का मुक़ाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
उन्होने कज़ाक़िस्तान की ज़रीना डियाज़ को 6-4, 6-4 से हराया.
सोमवार को सबकी निगाहें अमरीका की विलियम्स बहनों के बीच खेले गए चौथे दौर के मुक़ाबले पर थी.
इसमें शीर्ष वरीयता हासिल सेरेना विलियम्स ने 16वी वरीयता हासिल वीनस विलियम्स को 6-4, 6-3 से हराकर बाहर किया.

इमेज स्रोत, AFP
21वी वरीयता हासिल अमरीका की मेडिसन केयस ने भी बेलारूस की ओल्गा गोवोर्त्सोवा को 3-6, 6-4, 6-1 से मात दी.
अन्य मुक़ाबलो में छठी वरीयता हासिल चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई.
उन्हें अमरीका की कोको वेंडेवेघे को 7-6, 7-6 से मात दी.
पोलैंड की एग्निएज़्का रदवांस्का ने भी सर्बिया की येलेना यांकोविच को 7-5, 6-4 से हराया.
ज़ोकोविच बाल-बाल बचे

इमेज स्रोत,
वहीं पुरूष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल सर्बिया के नोवाक ज़ोकोविच ने एक बड़ा उलटफेर होने से अपने आपको बचाया.
दरअसल वह 14वी वरीयता हासिल दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने पहले दो सेट 7-5, 7-5 से हार गए.
इसके बाद उन्होने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा सेट 6-1, 6-4 से अपने नाम किया.
खराब रोशनी के कारण पांचवा सेट नही खेला जा सका जो मंगलवार को होगा.

इमेज स्रोत, AFP
पुरूष एकल वर्ग में ही 21वी वरीयता हासिल फ्रांस के रिचर्ड गैस्के ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 7-5, 6-1, 6-7, 7-6 से हराया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचे.
लेकिन 21वी वरीयता हासिल सर्बिया के विक्टर ट्रायकी ग़ैरवरीयता हासिल कनाडा के वासेक पोसपीसिल से 4-6, 6-7, 6-4, 6-3, 6-3 से हारकर बाहर हो गए.
स्विटज़रलैंड के चौथी वरीयता हासिल स्टेन वावरिंका ने अपना दम-ख़म दिखाते हुए बेल्जियम के डेविड गोफीन को 7-6, 7-6. 6-4 से हराया.
दूसरी वरीयता हासिल ब्रिटेन के एंडी मरे ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को कड़े संघर्ष के बाद 7-6, 6-4, 5-7, 6-4 से और दूसरी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता को 6-2, 6-2, 6-3 से हराया.
नौवीं वरीयता हासिल क्रोएशिया के मारिन चिलिच ने भी अमरीका के डेनिस कुडला को 6-4, 4-6, 6-3, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

इमेज स्रोत, AFP
उधर पुरूष युगल वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरीन मर्जिया पोलैंड के लुसाक कुबोट और बेलारूस के मैक्स मिरनई की जोड़ी को 7-6, 6-7, 7-6 ,7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.
पेस बाहर,सानिया-हिंगिस क्वार्टरफाइनल में
भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर हारकर बाहर हो गए.
उन्हें ऑस्ट्रिया के एलेक्ज़ेंडर पेया और ब्राज़ील के ब्रूनो सोआरोस की जोड़ी ने 6-3, 7-5, 3-6, 2-6, 6-2 से हराया.
महिला युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल जोड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने स्पेनिश जोड़ी अनाबेल मेडिना और अरांचा पारा सांतोंजा को 6-4, 6-3 से हराया.
इस जीत के साथ ही यह जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












