शारापोवा और फ़ेडरर चौथे दौर में

मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, epa

गत महिला चैंपियन मारिया शारापोवा और दूसरी सीड रोजर फ़ेडरर फ़्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं.

28 साल की शारापोवा ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्तोसुर को 6-4 और 6-3 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई.

रूसी खिलाड़ी का चौथे दौर में चेक़ गणराज्य की लूसी सफ़ारोवा से मुक़ाबला होगा.

इस बीच स्विटज़रलैंड के फ़े़डरर ने बोस्निया के दामिर जम्हूर को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 और 6-2 से हराया.

मोंफिल्स से मुक़ाबला

रोजर फ़ेडरर

इमेज स्रोत, Getty

अपने 18वें ग्रैंड स्लेम ख़िताब के लिए खेल रहे फ़ेडरर लगातार 11वीं बार इस टूर्नामेंट में चौथे दौर में पहुंचे हैं.

2009 में फ़्रेंच ओपन जीत चुके फ़ेडरर का अगले राउंड में फ़्रांस के गेल मोंफिल्स से मुक़ाबला होगा.

पूर्व चैंपियन सर्बिया की एना इवानोविच ने डोना वेकिच को महज 53 मिनट में 6-0 और 6-3 से शिकस्त दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>