सानिया-हिंगिसः फ़ाइनल हारी, बनीं नंबर 1

सानिया मिर्ज़ा, मार्टिना हिंगिस, टिमिया बाबोस, क्रिस्टीना मलादेनोविच

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस रोम मास्टर्स टेनिस टुर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में हार गई.

शीर्ष वरीयता के साथ खेल रही सानिया और हिंगिस की जोड़ी को तीसरी वरीयता हासिल जोड़ी हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना मलादेनोविच ने बेहद आसानी से 6-4, 6-3 से मात दी.

कामयाबी का इतिहास

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता हासिल फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और स्लोवेनिया की कैटरीना सर्बौत्निक की जोड़ी को 6-2, 7-6 से हराया था.

इस जीत के बाद सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी एक बार फिर से महिला युगल वर्ग में नम्बर एक रैंकिंग पर पहुंच गई.

उल्लेखनीय है कि सानिया और हिंगिस की जोड़ी स्टुटगार्ड ओपन में पेत्रा मार्टिक और स्टेफैनी वोग्ट की जोड़ी से प्री क्वार्टर फाइनल में ही 6-3, 6-3 से हारकर बाहर हो गई थी.

इसके बाद इस जोड़ी को मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल मे ही हार का सामना करना पड़ा था. उस हार के साथ ही इस जोड़ी ने नंबर एक की रैंकिंग भी गंवा दी थी.

सानिया मिर्ज़ा, मार्टिना हिंगिस

इमेज स्रोत, Getty

सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इससे पहले इंडियन वेल्स और मियामी ओपन के बाद फैमिली सर्कल कप जीत कर अपनी कामयाबी का इतिहास रचा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>