सानिया की ऊंची छलांग

इमेज स्रोत, AFP
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा महिला डबल्स खिलाड़ियों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गईं हैं.
डबल्स में ये सानिया के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

इमेज स्रोत, SANIA MIRZA FACEBOOK PAGE
सानिया मिर्ज़ा को इंडियन वेल्स ओपन टूर्नामेंट में ख़िताबी जीत का फायदा मिला है.
इससे पहले सानिया पांचवे स्थान पर थीं.
फैन्स को कहा शुक्रिया

इमेज स्रोत, AFP
सानिया ने ट्विटर पर अपनी खुशी का इज़हार किया.
सानिया ने लिखा,'' आज आधिकारिक तौर पर मैं दुनिया में तीसरे नंबर पर हूं. आप सभी से मिलने वाले प्यार और समर्थन का शुक्रिया. आप सभी को भी प्यार.''
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी सानिया को ट्विटर पर बधाई दी.
जीत से मिला फ़ायदा

इमेज स्रोत, Reuters
सानिया मिर्ज़ा ने स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर बीते शनिवार को इंडियन वेल्स ओपन टूर्नामेंट में ख़िताबी कामयाबी हासिल की.
सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल मुक़ाबले में रुस की एलेना वेसनीना और एकातेरिना माकारोवा को सीधे सेटों में मात दी थी.
सानिया को इसी ख़िताबी कामयाबी का फायदा रैंकिंग में भी मिला. महिला डबल्स रैंकिंग में अब सिर्फ इटली की सारा एरानी और रॉबर्टो विन्ची ही सानिया से आगे हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












