सानिया-हिंगिस ने जीता डबल्स ख़िताब

इमेज स्रोत, Reuters
भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने बीएनपी परिबा इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया है.
इस जोड़ी ने शनिवार को खेले गए टेनिस के ख़िताबी मुक़ाबले में रूस की एलेना वेसनीना और एकातेरिना माकारोवा की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया.
पहली बार दिखी ये जोड़ी

इमेज स्रोत, Getty
हिंगिस और सानिया ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था, लेकिन दूसरे सेट में वे 2-4 से पिछड़ गई थी.
इसके बाद दोनों ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.
मैच के बाद हिंगिस ने डब्ल्यूटीए वेबसाइट से कहा ''हमें ऐसी ही उम्मीद थी. मैं ख़ुश हूं कि मैंने सानिया के साथ जोड़ी बनाने का फ़ैसला लिया.''
सानिया मिर्ज़ा ने कहा ''काग़ज़ पर तो सभी टीमें अच्छी लगती हैं, लेकिन कोर्ट में आने के बाद स्थिति बदल जाती है. मैं बहुत ख़ुश हूं कि न सिर्फ़ हम जीते, बल्कि उम्दा तरीक़े से जीते.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








