सानिया और पेस ने जीता पहला राउंड

सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AP

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भारत के लिए बुधवार का दिन जीत का रहा.

लिएंडर पेस और सानिया मिर्ज़ा ने अपने-अपने डबल्स मुकाबले का पहला राउंड जीत लिया है.

सानिया मिर्ज़ा और उनकी सहयोगी चीनी ताइपेई खिलाड़ी सू-वेई सी ने अर्जेंटीना की खिलाड़ी मारिया इरिगोयेन और स्विट्ज़रलैंड की खिलाड़ी रोमिना ओप्रांडी को महज़ 48 मिनटों में 6-2 6-0 से हरा दिया.

लिएंडर पेस

इमेज स्रोत, AFP

भारत और ताइपेई की यह युगल टीम अब कनाडा की गेब्रियेल दाब्रोवस्की और पोलैंड की एलिसा रोसोल्स्का का सामना करेगी.

पुरुष युगल के मुक़ाबले में 10वीं वरीयता प्राप्त लिएंडेर पेस और दक्षिण अफ़्रीका के उनके सहयोगी खिलाड़ी रावेन क्लासेन ने अमरीकी युगल लिप्स्की और राजीव राम को 6-4 7-6(6) से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया.

अब इनका मुक़ाबला अमरीकी जोड़ी स्टीव जॉन्सन व सैम क्वेरे और इतालवी जोड़ी साइमन बोलेली व फ़ैबियो फ़ोग्नीनी के बीच होने वाले मैच के विजेता के साथ होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>