सानिया ने जीता सत्र का पहला ख़िताब

सानिया और बेथानी माटेक सैंड्स

इमेज स्रोत, AFP

भारत की सानिया मिर्जा ने आपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का ख़िताब जीत लिया है.

सानिया का यह सत्र का पहला और करियर का 23वां ख़िताब है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सानिया ने अमरीका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यह ख़िताबी सफलता हासिल की.

इस जोड़ी ने फ़ाइनल में अमरीका की अबिगेल स्पीयर्स और राकेल कोप्स जोंस की शीर्ष वरीय जोड़ी को 69 मिनट में 6-3, 6-3 से हराया.

पांचवां ख़िताब

सानिया मिर्जा

इमेज स्रोत, AP

सानिया और बेथानी का साथ में यह पांचवां डब्ल्यूटीए खिताब है.

विजेती जोड़ी ने प्रत्येक सेट में सात ब्रेक अंक बचाए और इस दौरान पांच बार विपक्षी जोड़ी की सर्विस तोड़ी.

इस जीत से सानिया और बेथानी को 470 रैकिंग अंक और कुल 39,000 डॉलर पुरस्कार राशि मिली.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>