यूएस ओपन: सानिया, पेस ने जीते मैच

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और लिएंडर पेस ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है.

न्यूयॉर्क के फ़्लशिंग मिडोज़ में चल रहे साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में बुधवार को दोनों ने डबल्स वर्ग के पहले दौर में अपने-अपने मैच जीते.

<link type="page"><caption> पढ़ें: विंबलडन में पेस-स्टेपानेक की जोड़ी हारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/07/140704_tennis_paes_wimbledon_skj.shtml" platform="highweb"/></link>

महिला डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर में चेक गणराज्य की जुड़वा बहनों, क्रिस्टीना और कैरोलाइना प्लिसकोवा, की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-0 से हराया.

राडेक स्टेपानेक और लिएंडर पेस

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और ब्राज़ील के ब्रुनो सोआरेस की जोड़ी ने टॉर्नेडो एलिसिया ब्लैक और अर्नेस्टो एस्कोबेडो की स्थानीय जोड़ी को 6-2, 3-6, 10-5 से हरा कर दूसरे दौर में जगह बनाई.

पुरुष डबल्स के पहले दौर में मौजूदा चैंपियन भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने इटली के साइमन बोलेली और फ़ैबियो फ़ोगनिनी की जोड़ी को 7-6, 6-2 से हराया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>