यूएस ओपन: सानिया मिक्स्ड डबल्स चैम्पियन

इमेज स्रोत, Getty
भारत की सानिया मिर्ज़ा और ब्राज़ील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी ने यूएस ओपन टेनिस में मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीत लिया है.
फ़ाइनल में सानिया और सोरेस की जोड़ी ने अमरीका की एबिगेल स्पियर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंज़ालेज़ की जोड़ी को 6-1, 2-6 और 11-9 से मात दी.
पहला सेट आसानी से जीत लेने के बाद सानिया और सोरेस की जोड़ी दूसरे सेट में बैकफ़ुट पर आ गई.
पहला सेट दोनों ने 21 मिनट में 6-1 से जीत लिया था.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन दूसरा सेट वे 25 मिनट में 2-6 से हार गए.
फिर मैच का टाई ब्रेकर काफ़ी रोमांचक रहा. लेकिन आख़िरकार दोनों ने 11-9 से टाई ब्रेकर जीतकर ये ख़िताब अपने नाम किया.
ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में ये सानिया का तीसरा मिक्स्ड डबल्स ख़िताब है.
उन्होंने महेश भूपति के साथ 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2012 में फ़्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












