छह साल बाद कोई टीम पहुँची पाकिस्तान

इमेज स्रोत, AFP

कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िम्बाब्वे की क्रिकेट टीम पाकिस्तान पहुँच गई है. पिछले छह सालों में कोई भी टेस्ट खेलने वाली टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.

वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम की बस पर हमला हुआ था, जिसमें सात लोग मारे गए थे.

उसके बाद से किसी भी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.

ज़िम्बाब्वे की टीम इस दौरे पर दो टी-20 मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी. शृंखला शुक्रवार से शुरू हो रही है.

मंगलवार तड़के ज़िम्बाब्वे की टीम लाहौर पहुँची, जहाँ से खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया है.

कड़ी सुरक्षा

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री शुजा ख़ानज़ादा ने कहा, "पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और हम इसे सफल बनाएँगे."

ज़िम्बाब्वे के अंपायर रसेल टिफ़िन भी टीम के साथ पाकिस्तान आए हैं, जो मैचों पर निगरानी करेंगे.

हालाँकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से मैच अधिकारियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है.

पाकिस्तान के अंपायर ही मैचों में अंपायरिंग करेंगे. लेकिन मैच की मान्यता क़ायम रहेगी.

पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे की टीम की सुरक्षा में कोई कमी न करने का वादा किया है. क़रीब चार हज़ार पुलिसकर्मियों और सुरक्षा अधिकारियों को टीम की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>