कोलकाता-हैदराबादः किसे मिलेगी पांचवीं जीत?

गौतम गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स

इमेज स्रोत, AP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

आईपीएल-8 में सोमवार को दूसरे मुक़ाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ईडन गार्डंस में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 8 में से चार मैच जीत कर अपनी स्थिति को सुधार लिया हैं. लेकिन उसे चार मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है.

हैदराबाद ने पिछले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी दमदार टीम को 22 रन से हराया था.

हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर का बल्ला जब चलता है तो विरोधी गेंदबाज़ बेबस हो जाते हैं.

डेविड वार्नर

इमेज स्रोत, PTI

वार्नर का दम

चेन्नई के ख़िलाफ उन्होंने केवल 28 गेंदो पर 11 चौक्के और एक छक्का लगाते हुए 61 रन बनाए. इससे पहले उन्होने पंजाब के ख़िलाफ भी 58 रन ठोके.

गेंदबाज़ी में तेज़ गेंदबाज़ ट्रैंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार और अनुभवी प्रवीण कुमार अब सही दिशा में गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

वार्नर ने कोलकाता के ख़िलाफ भी 91 रनों की बड़ी पारी खेली और टीम जीतने में कामयाब रही. आईपीएल में एक ही बड़ी पारी क्या कमाल कर सकती है यह इसका सबूत है.

धवन

इमेज स्रोत, PTI

वार्नर के जोड़ीदार शिखर धवन भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

उन्होंने बैंगलोर के ख़िलाफ़ नाबाद 50, कोलकाता के ख़िलाफ 54 और मुंबई के ख़िलाफ 42 तथा पिछले मैच में चेन्नई के ख़िलाफ 37 रन बनाए.

3-2 का रिकॉर्ड

कोलकाता ने अभी तक 9 में से चार मैच जीते हैं और चार हारे हैं और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर का बल्ला पिछले चार मैचों में कुछ ख़ास नहीं चला.

गौतम गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स

इमेज स्रोत, GETTY

बैंगलोर के ख़िलाफ वह 12, चेन्नई के ख़िलाफ दो मैचों में 19 और 0 तथा हैदराबाद के ख़िलाफ 4 रन ही बना सके.

पिछले चार मुक़ाबलों में से तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के ख़िलाफ तो वह तब भी हार गए जबकि जीत के लिए उनके सामने केवल 135 रनों का लक्ष्य था.

अब कोलकाता को जीत की राह पकड़नी पड़ेगी. इसके लिए गंभीर के अलावा युसूफ पठान, मनीष पांडेय और सूर्यकुमार यादव को अपने हाथ दिखाने ही होंगे.

यूसुफ़ पठान

इमेज स्रोत, pti

गेंदबाज़ी में चाइनामैन ब्रैड हॉग और लैगब्रेक गेंदबाज़ पियूष चावला को कमाल दिखाना होगा. वैसे हॉग चेन्नई के ख़िलाफ 4 विकेट लेकर वाह-वाही लूट चुके हैं.

आंकड़ों में दोनों टीमें अभी तक 5 बार आमने-सामने हुई हैं जिनमें 3 बार कोलकाता और 2 बार हैदराबाद जीती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>