हॉकीः न्यूज़ीलैंड से हारा भारत
इपोह में आयोजित किए जा रहे सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी टुर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम को न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से पराजित कर दिया.
इससे पहले बीते रविवार को भारत ने दक्षिण कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोका था.
मध्यांतर तक दोनो टीमें गोलरहित बराबरी पर थी.
इसके बाद खेल के 38वें मिनट में तीसरे क्वार्टर में न्यूज़ीलैंड के क्पतान साइमन चाइल्ड ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.
भारत ने भी जवाबी हमला करते हुए पांच मिनट बाद ही मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
भारत के लिए यह गोल आकाशदीप सिंह ने किया.
खेल के चौथे और आखिरी क्वार्टर में न्यूज़ीलैंड को 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे एंडी हेवर्ड ने गोल में बदलने में कोई ग़लती नही की.
भारत अंतता 2-1 से हार गया. अब भारत बुधवार को मलेशिया का सामना करेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














