भारत की दक्षिण कोरिया से टक्कर

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
रविवार से शुरू हो रहे अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुक़ाबला रविवार को ही दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ है.
भारतीय टीम की कमान सरदार सिंह के हाथ में है. भारतीय हॉकी टीम के नए कोच पॉल वान ऐस के साथ टीम का यह पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट है.
एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम छह देशों के इस टूर्नामेंट में रियो ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियों का आकलन भी करना चाहेगी.
पाँच बार की विजेता

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA
भारतीय टीम ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफ़ाई कर चुकी है.
अज़लान शाह टूर्नामेंट में भारत और कोरिया के अलावा मेजबान मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और कनाडा की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं.
भारतीय टीम सोमवार को न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी. भारतीय टीम पांच बार अज़लान शाह टूर्नामेंट में ख़िताब जीत चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









