इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 119 रन से हराया

इमेज स्रोत, AFP
इंग्लैंड ने विश्व कप मुक़ाबले में स्कॉटलैंड को 119 रन से हराकर विश्व कप क्रिकेट में अपनी जीत का खाता खोला.
इंग्लैंड ने इससे पहले मेजबान देशों ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के हाथों शिकस्त झेल चुका है.
मोइन मैन ऑफ़ द मैच
क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच के हीरो रहे मोइन अली. उन्होंने 128 रन की पारी खेली और पहले विकेट की साझेदारी में इयान बेल (54) के साथ 172 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, Getty Images
मोइन अली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी की दावत दी. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 303 रन बनाए.
जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 42.2 ओवरों में 184 रन पर सिमट गई.
इंग्लैंड के लिए स्टीवन फ़िन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि जेम्स एंडरसन, वोक्स और मोइन अली ने स्कॉटलैंड के दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












