बुज़दिल और डरपोक हैं मिस्बाह: शोएब

इमेज स्रोत, AP
क्रिकेट विश्व कप में भारत से और अब वेस्टइंडीज़ से हार के बाद पाकिस्तानी टीम को तीखी आलोचनाओं का सामना कर पड़ रहा है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने शनिवार को वेस्टइंडीज के साथ हुए मुकाबले में 150 रन की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम और उसके कप्तान मिस्बाह उल हक़ की आलोचना की है.
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो पर बात करते हुए शोएब ने मिस्बाह की आलोचना की, “पिछले चार साल में पूरा मिडल ऑर्डर चेंज हो गया सिवाय मिस्बाह के. वे अपनी कप्तानी कर रहे हैं और खुद को मैनेज कर रहे हैं. इतना बुज़दिल कप्तान मैंने पाकिस्तान की हिस्ट्री में भी नहीं देखा."
वीडियो देखने के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=v08thvXyxsU" platform="highweb"/></link> करें.
'मिस्बाह स्वार्थी'

इमेज स्रोत, AP
शोएब ने कहा कि स्वार्थ की इंतहा है कि टीम चाहे किसी भी स्थिति में हो, मिस्बाह बल्लेबाज़ी करने के लिए चौथे क्रम पर ही आएंगे.
उन्होंने कहा, "मिस्बाह अपनी जगह बचाकर और बाद में मैच की समरी सुनाकर, कच्ची-पक्की अंग्रेज़ी बोलकर ब्लेम-गेम करते हैं."
शोएब ने कहा कि कप्तान को बताना चाहिए कि टीम क्यों हार रही है और खिलाड़ियों का प्रदर्शन ख़राब क्यों है.

इमेज स्रोत, AFP
शोएब ने कहा, " मैं हिंदुस्तान में हूं और यहाँ लोग हंस रहे हैं. वे कह रहे हैं कि क्या यह वही पाकिस्तानी टीम है, जिससे हमें डर लगता था, लेकिन अब हंसने के भी काबिल नहीं है."
वीडियो देखने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=v08thvXyxsU" platform="highweb"/></link> करें
कोच की खिंचाई
39 वर्षीय शोएब ने यूनुस ख़ान पर वार करते हुए भी कहा कि मैं उनसे अाग्रह करूंगा कि वे खुद ही जाकर कह दें कि उन्हें अब क्रिकेट छोड़नी है.
शोएब ने टीम के कोच वकार यूनुस की भी खिंचाई की. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि कोच वकार यूनुस क्या चाहते हैं, जिनके पास टीम के लिए कोई दिशा और प्लान नहीं है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












