अब मुक़ाबला है दक्षिण अफ़्रीका से

indian team practicing-bbc
इमेज कैप्शन, स्टेडियम में अभ्यास करती भारतीय टीम
    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, एडिलेड से

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा मुक़ाबला रविवार को दक्षिण अफ़्रीका के साथ मेलबर्न में होना है.

टीम ने गुरूवार को अभ्यास के बजाय थोड़ा घूमना-फिरना किया था और शुक्रवार को वापस अभ्यास के लिए पहुँच गए.

लेकिन जिस मैदान में टीम इंडिया ने अभ्यास किया वो ऐतिहासिक है.

ऐतिहासिक मैदान

shane warne-bbc
इमेज कैप्शन, शेन वार्न ने इसी मैदान में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था

मेलबर्न के सेंट किल्डा इलाक़े में स्थित जंक्शन ओवल के नाम वाला ये वही मैदान हैं जहाँ पर फिरकी के जादूगर कहे जाने वाले शेन वार्न ने अपना पहला फ़र्स्ट क्लास मैच खेला था.

शेन वार्न का घर भी इस मैदान के पास स्थित ब्लैकरॉक इलाक़े में है और उन्होंने इस मैदान में क्रिकेट के शुरूआती गुर सीखे थे.

मुस्तैद है टीम

बहरहाल टीम इंडिया का गुरूवार को अभ्यास काफ़ी लम्बा चला और शाम छह बजे के आस-पास टीम निदेशक रवि शास्त्री ने खिलाडियों से थोड़ा आराम करने को कहा.

जिन खिलाड़ियों ने नेट्स में लम्बा समय बिताया उसमे सुरेश रैना और विराट कोहली शामिल थे.

indian team resting-bbc

इमेज स्रोत, bbc

इमेज कैप्शन, मैच से पहले आराम भी ज़रूरी

कप्तान धोनी ने विकेटकीपिंग थोड़ी ही देर की लेकिन रवि शास्त्री की देखरेख में बल्लेबाज़ी बहुत देर तक करते रहे.

हालांकि कोच डंकन फ्लेचर मैदान पर मुस्तैद रहे लेकिन रवि शास्त्री ने भी खिलाडियों को अलग से नसीहतें दीं.

भुवनेश्वर कुमार की फ़िटनेस को लेकर काफ़ी सवाल उठ रहे थे और वो भी गुरूवार को नेट्स में शामिल हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)