भारत कैसे संभालेगा गुरु गैरी की गुगली?

गैरी कस्टर्न

क्रिकेट विश्व कप में रविवार को मेलबर्न में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे.

कीर्तिमान, अनुभव या फिर दस्तावेज़ों में टीम की मज़बूती, सभी पैमानों पर दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम पर भारी नज़र आती है.

विश्व कप इतिहास के आइने में देखें तो दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकी हैं और तीनों बार भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था.

यही नहीं दोनों देशों के बीच अब तक हुए 70 वनडे मुक़ाबलों में 42 दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि भारत को सिर्फ़ 25 मैचों में जीत मिली है. तीन मैच बेनतीजा रहे.

अनुभव का असर?

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत,

मौजूदा भारतीय टीम में जहां सिर्फ़ चार खिलाड़ियों को विश्व कप में खेलने का अनुभव है, वहीं दक्षिण अफ्रीका के आठ खिलाड़ी विश्व कप का तजुर्बा रखते हैं.

फिर भी दक्षिण अफ्रीका मैच को हल्के में नहीं ले रहा है. गंभीरता का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि मुक़ाबले से ठीक पहले उन्होंने गैरी कस्टर्न को टीम का सलाहकार बनाया है जिनके मार्गदर्शन में भारत ने पिछला विश्व कप जीता था.

गैरी कस्टर्न 2008 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे और उनके कार्यकाल में ही भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, GETTY

गुरु गैरी कस्टर्न के अलावा माइकल हसी और एलेन डोनल्ड पहले से दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोचिंग से जुड़े हैं.

कमज़ोरियां

गैरी कस्टर्न और माइक हसी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी हिस्सा रहे हैं. कस्टर्न जहां देल्ही डेयरडेविल्स के कोच हैं, तो हसी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं.

इस नाते वे मौजूदा भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ियों की मज़बूती और कमज़ोरियों से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

हसी भारत के ख़िलाफ़ मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ नहीं रहेंगे.

माइकल हसी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मेरा अब तक का अनुभव अच्छा रहा है. लेकिन इसके बाद मैं टीम के साथ नहीं रहूंगा. मैं सिर्फ़ इस मैच के लिए उनके साथ हूं.”

कस्टर्न हालांकि दक्षिण अफ्रीका के 'गुरु' की हैसियत से एक बार पहले भी भारत के सामने आ चुके हैं. मौका था वर्ष 2012 का टी-20 विश्व कप मुक़ाबला और इस रोमांचक मुक़ाबले को भारत ने एक रन से जीता था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>