जब शिखर का बल्ला चलता है तो..

इमेज स्रोत, epa
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का बल्ला मेलबर्न में जमकर बोला और उनकी इसी पारी ने दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत की इबारत लिखी.
धवन ने मेलबर्न के मैदान पर शतक लगाया और मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए.

इमेज स्रोत, AFP
धवन का वनडे क्रिकेट में ये सातवां शतक था और आंकड़े गवाह हैं कि उन्होंने जब भी शतक लगाया है, भारत ने मैच में जीत दर्ज की है.
धवन के शतक और भारत की जीत
मेज से बाउंसर

इमेज स्रोत, Getty
मेलबर्न में धवन की शतकीय पारी ने न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को कभी नहीं हरा पाने का कलंक भी धो दिया.
मेलबर्न के मैदान पर नीली जर्सियों के जनसैलाब के बीच चौके-छक्के जड़ रहे धवन को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गए लगभग तीन महीने में हो गए हैं, लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मौके से पहले शायद ही कोई उनके बारे में बात कर रहा था.

इमेज स्रोत, AFP
हर कोई शॉर्ट गेंदों पर उनकी कमज़ोरियां गिना रहा था, लेकिन धवन और उनके उस्तादों को पता था कि इससे कैसे निपटना है.
अभ्यास के दौरान शिखर ने गेंदबाज़ों से मेज पर खड़े होकर उन्हें गेंद डालने को कहा, ताकि लंबे गेंदबाज़ों की शॉर्ट गेंदों को खेलने में महारत हासिल की जा सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












