विश्व कप: पाकिस्तान 150 रन से हारा

इमेज स्रोत, AP
वेस्टइंडीज़ ने क्राइस्टचर्च में खेले गए विश्व कप क्रिकेट के मुकाबले में पाकिस्तान को 150 रन से हरा दिया है.
पाकिस्तान की इस प्रतियोगिता में यह लगातार दूसरी हार है. एडिलेड में खेले गए पहले मुक़ाबले में उसे भारत से भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 310 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 39 ओवरों में 160 रन पर सिमट गई.
पहले बल्ले और फिर अपनी गेंदों से क़हर ढाने वाले वेस्ट इंडीज़ के आंद्रे रसेल को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.
पाकिस्तान को ज़ोर के झटके

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान को पारी की शुरुआत में ही चार ऐसे झटके लगे, जिसके बाद कोई चमत्कार ही उसे मैच में वेस्टइंडीज़ पर बढ़त दिला सकता था.
स्कोरबोर्ड पर एक ही रन था और उसके चार बल्लेबाज़ नासिर जमशेद, यूनुस ख़ान, हैरिस सोहेल और अहमद शहज़ाद पैवेलियन का रुख़ कर चुके थे.
इसके कुछ देर बाद ही कप्तान मिस्बाह उल हक (7) भी चलते बने और पाकिस्तान की रही-सही उम्मीदें भी जाती रहीं.

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान की निराशाजनक बल्लेबाज़ी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ शोएब मक़सूद (50), उमर अकमह (59) और शाहिद अफ़रीदी (28) ही दो अंकों तक पहुंच सके.
वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से जेरोम टेलर और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट झटके
पाकिस्तानी गेंदबाज़ बेअसर

इमेज स्रोत, AFP
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी.
वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ी आक्रमण को साबित करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया.
ड्वेन ब्रावो (49), दिनेश रामदीन (51) और लैंडल सिमंस (50) की पारियों के बाद आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के धुर्रे उड़ा दिए.
उन्होंने 49 ओवरों में 22 रन बटोरे और 13 गेंदों पर 42 रन की आतिशी पारी खेली.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












