विक्टोरिया बाज़ार में सिकंदर का हेलमेट

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, एडिलेड से
ऑस्ट्रेलिया के सबसे रईस राज्यों में शुमार विक्टोरिया का प्रमुख शहर है मेलबर्न. वैसे तो शहर में जगह-जगह इमारतें आसमान छू रही हैं लेकिन इसकी पुरानी धरोहर जस की तस है.
इसी धरोहर में से एक है शहर के बीचों-बीच में बसा <link type="page"><caption> विक्टोरिया मार्केट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/05/110503_australia_indians_pj_ak" platform="highweb"/></link>. ये मार्केट लगभग डेढ़ सौ साल पुराना है.
मज़े की बात ये है कि इस बाज़ार में फल, मीट और सब्ज़ी से लेकर कपड़े तक मिलेंगे.

लेकिन जो चीज अपनी ओर सबसे अधिक खींचती है वह वो दुकान है जो प्राचीन काल के तमाम अस्त्र और वेश-भूषाओं से सजी हुई है.
दुकान की मालकिन सैंड्रा ने काफ़ी पूछताछ के बाद तस्वीर खींचने की इजाज़त दी.
ग्रीक योद्धाओं की पोशाक

सैंड्रा ने बताया, "हमारे यहाँ प्राचीन ग्रीक योद्धाओं की पोशाक, हेलमेट और गैलीलियो की दूरबीन की हूबहू कॉपी मिलती है. लोग शौक़ से खरीदते हैं और घरों में सजाते हैं.
सैंड्रा ने मुझे विक्टोरिया मार्केट घुमाया और बताया कि आज भी ऑस्ट्रेलियाई मूल के पुराने नागरिक इस बाज़ार में आना पसंद करते हैं.
यहां एक स्टॉल ऐसा भी था जिसमें एक युवा जोड़ा हाथ की रेखाएं देखने वाले जींस और हैट वाले 'बाबा' के सामने हथेलियां फैलाए हक्का-बक्का बैठा था.

हॉलीवुड फिल्मों के शौक़ीनों के लिए इस बाज़ार में पुरानी फिल्मों के नायाब पोस्टर फ्रेम मिलेंगे.
चलने से पहले सैंड्रा ने एक सवाल भी दाग दिया, "क्या भारतीय टीम फिर से विश्व कप जीत सकती है?"
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












