जहाँ गर्मी ने कर दिया है सबको बेहाल

ऑस्ट्रेलिया में लोग गर्मी से बेहाल हैं. मेलबर्न में चल रहे साल के पहले ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी खिलाड़ियों का गर्मी के बुरा हाल है. देखिए चुनिंदा तस्वीरें.

ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिलाड़ियों का गर्मी से बुरा हाल है. इटली की कैमिला गियोर्गी, रूस की मारिया शारापोवा, जापान के केई निशिकोरी और फ्रांस की एलिज़ कोर्नेट बर्फ़ीले तौलिए से ख़ुद को राहत दे रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, गर्मी जब असहनीय हो गई तो इससे निजात पाने के लिए दर्शक फव्वारे में पहुँच गए.
ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, गर्मी ने लोगों को तो बेहाल कर रखा है लेकिन शीतल पेय बेचने वालों की मौज आ गई है. इस तस्वीर में कोल्ड ड्रिंक ख़रीदने के लिए लाइन लगाए दर्शकों को देखा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, शहर में पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है. भीषण गर्मी के कारण गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में बिना छत वाले स्टेडियमों में खेल रोक देना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, टेनिस कोर्ट पर खेल रुका तो गर्मी से बचने के लिए ये दर्शक तो फर्श पर ही लेट गए हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, और ये फ़ैन तो तूफ़ानी पंखों के आगे पहुंचकर गर्मी को टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. कई इलाक़ों में जंगलों में आग लगी हुई है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन
इमेज कैप्शन, गर्मी बहुत ज़्यादा बढ़ने के कारण रॉड लेवर एरेना की छत को बंद कर देना पड़ा.