पाकिस्तान फिर डरा ‘280’ के भूत से

इमेज स्रोत, AFP
क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जब वेस्टइंडीज़ की टीम ने 310 रनों का स्कोर खड़ा किया तो पाकिस्तान पर 'हार का भूत' मंडराने लगा था.
वजह ये है कि अब तक न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए मैचों में पाकिस्तान की टीम कभी भी 280 या इससे अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी है.

इमेज स्रोत, AFP
क्रिकेट विश्व कप के क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 310 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को 160 रन पर समेटते हुए 150 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की.
25 साल का मिथक

इमेज स्रोत, AFP
280 या इससे अधिक रनों के लक्ष्य हासिल करने की पाकिस्तान की टीम की नाकामी का सिलसिला कोई 25 साल पुराना है.
11 फ़रवरी 1990 को ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 300 रन बनाए थे.
एक नज़र इन मैचों पर

इमेज स्रोत,
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की धरती पर 11 बार इस मिथक को तोड़ने की कोशिश कर चुका है, लेकिन हर बार नाकाम रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








