इस विश्व कप के 'युवराज' बनेंगे रैना?

इमेज स्रोत, Reuters
विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दमदार पारी खेलने वाले सुरेश रैना इस विश्व कप के युवराज सिंह बनना चाहते हैं.
वर्ष 2011 के विश्व कप में युवराज सिंह ने भारत की ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी जीता था.
युवराज सिंह इस विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
लेकिन सुरेश रैना चाहते हैं कि वे इस बार अपनी टीम के लिए युवराज सिंह की भूमिका निभाए.
श्रेय

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए रैना ने सिर्फ़ 56 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी थी.
सुरेश रैना पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी सफलता का श्रेय युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को देते हैं.
बीसीसीआई.टीवी के साथ बातचीत में रैना ने कहा, "आपको अपने स्वाभाविक खेल का अनुसरण करने की आवश्यकता होती है, जो मैंने युवराज सिंह और धोनी से सीखा है. पिछले विश्व कप में मैंने निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी की और कई मैचों में तो मैं बल्लेबाज़ी ही नहीं कर पाया. मैंने युवी का खेल देखा और ये भी देखा कि कैसे युवराज ने मैच जितवाया."
उन्होंने कहा, "मैं इस विश्व कप में युवराज सिंह की भूमिका निभाना चाहता हूँ. मैं फ़ील्डिंग करना चाहता हूँ, गेंदबाज़ी करना चाहता हूँ और अच्छी बल्लेबाज़ी भी करना चाहता हूँ."
रैना ने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिली जीत टीम के लिए बहुत ज़रूरी थी, क्योंकि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम बुरे दौर से गुज़री थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












