ऐसा जोश..नतीजा आने से पहले ही जिता दिया

इमेज स्रोत, Getty
काबुल स्थित अमरीकी दूतावास ने ट्वीटर पर बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम को विश्व कप मैच शुरु होने के घंटे बाद ही जीत की बधाई दे दी.
नतीजा आना तो दूर, मैच शुरू हुए घंटा ही हुआ था कि अमरीकी दूतावास ने ट्वीट किया, "अफ़ग़ानिस्तान को क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश पर जीत के लिए बधाई."
यह ट्वीट तब किया गया, जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी.

इमेज स्रोत,
पूल ए का यह मैच केनबरा में खेला जा रहा है, जहाँ बांग्लादेश के कप्तान मशरफ़े मुर्तज़ा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
समर्थन जारी
हालाँकि बाद में अमरीकी दूतावास को अपनी गलती का अहसास हुआ और दूतावास ने फिर ट्वीट किया, "यह पोस्ट प्री मैच्योर थी, लेकिन हम अब भी अफ़ग़ानिस्तान टीम का समर्थन कर रहे हैं."

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पहली बार विश्व कप क्रिकेट के लिए क्वालीफ़ाई किया है और उसका पहला मुक़ाबला बांग्लादेश से हो रहा है.
दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप में भी भिड़ चुकी हैं, जहाँ अफ़ग़ानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर बांग्लादेश को हरा दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












