भारतीय महिला कबड्डी टीम को स्वर्ण

महिला भारती कबड्डी टीम, स्वर्ण जीतने के बाद जश्न मनाते हुए

इमेज स्रोत, AP

इंचियोन के 17वें एशियाई खेलों में महिला भारतीय कबड़्डी टीम ने फ़ाइनल में ईरान को 31-21 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. एशियाई खेलों में यह भारत का 10वां स्वर्ण पदक है.

भारतीय टीम ने वृहस्पतिवार को सेमीफ़ाइनल में थाईलैंड को 41-28 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

2010 में ग्वांगजो एशियाई खेलों में महिला कबड़्डी को शामिल किया गया था.

ग्वांगजो में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने थाइलैंड को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.

शुक्रवार को भारतीय पुरुष कबड्डी टीम फ़ाइनल मुक़ाबले में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेगी.

भारत इंचियोन एशियाई खेलों की पदक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>