महिला हॉकी में भारत ने कांस्य पदक जीता

भारतीय महिला हॉकी टीम

इमेज स्रोत, AP

दक्षिण कोरिया के इंचियोन में जारी एशियाई खेलों में भारत की हॉकी टीम ने जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है.

इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने चीन के ग्वांगज़ू में वर्ष 2010 में हुए एशियाई खेलों में हार का बदला ले लिया है जहां जापान ने उसे हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था.

तब जापान ने भारत को अतिरिक्त समय में हराया था लेकिन इस बार भारतीय टीम में मैच पर शुरू से ही अपनी पकड़ बनाकर रखी और जापान को कभी बढ़त का मौका नहीं दिया.

भारत के लिए पहला गोल जसप्रीत कौर ने खेल के 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर की मदद से किया.

भारत ने जापान पर काफी समय तक बढ़त बनाकर रखी लेकिन 45वें मिनट में जापान ने गोल दाग़कर मुक़ाबला बराबर कर लिया.

भारतीय महिला हॉकी टीम

इमेज स्रोत, AP

लेकिन ठीक एक मिनट बाद भारत की वंदना कटारिया ने दूसरा गोल करके भारत को फिर बढ़त दिया दी.

जापान को कई पेनल्टी कॉर्नर और फ्री हिट्स मिले लेकिन भारतीय टीम ने जापानी टीम के हर आक्रमण को विफल कर दिया.

दक्षिण कोरिया और चीन के बीच होने वाला मुक़ाबला महिला हॉकी में स्वर्ण और रजत पदक का फ़ैसला करेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>