भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी फ़ाइनल

इमेज स्रोत, AP

इंचियोन एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी मुकाबलों में फ़ाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

फ़ाइनल से पहले लीग मुक़ाबले में भी भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हराया था.

मंगलवार को हुए पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया.

वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान और मलेशिया के बीच मुक़ाबला निर्धारित समय तक गोल रहित बराबरी पर रहा.

इसके बाद मैच पेनल्टी शूट आउट में पहुंचा, जहां पाकिस्तान ने मलेशिया को 6-5 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया.

इमेज स्रोत, AP

पिछले एशियाई खेलों में पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि भारत 2002 के बाद पहली बार एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी फ़ाइनल में पहुंचा है.

भारत ने आखिरी बार 1998 में एशियाई खेलों में सोने का तमग़ा हासिल किया था.

अगर भारत फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराने में कामयाब होता है, तो टीम को रियो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफ़ाई कर जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>