हिजाब पहनकर उतरे मैदान में

इंचियोन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में कुछ देशों की महिला खिलाड़ी हिजाब पहन कर हिस्सा ले रही हैं देखिए तस्वीरें.

इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों में कुछ देशों की महिला खिलाड़ी हिजाब पहन कर न सिर्फ हिस्सा ले रही हैं बल्कि मेडल भी जीत रही हैं.
इमेज कैप्शन, इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों में कुछ देशों की महिला खिलाड़ी हिजाब पहन कर न सिर्फ हिस्सा ले रही हैं बल्कि मेडल भी जीत रही हैं.
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, महिलाओं की 100 मीटर दौड़ की हीट में ईरान की मरियम तूसी (मध्य).
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में ईरान की नजमेह खेदमती (मध्य) ने स्वर्ण और उनके के देश की नर्जेस अंदेवारी (बांए) ने रजत पदक जीता.
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, ईरान की सेपिदेह तवाकोली निक ने हेप्टाथलॉन के जैवलिन थ्रो स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए.
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, ट्राइथलॉन प्रतियोगिता में कुवैत की नाजला अलजेरवी (दाएं) और उनकी बहन ने हिस्सा लिया.
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, क़तर की महिला बास्केटबॉल टीम को बिना हिजाब ना खेलने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, 10 मीटर रनिंग टार्गेट टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली क़तर की टीम.
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, ये हैं ईरान की एक बैडमिंटन खिलाड़ी.
एशियाई खेलों में हिजाब में महिला खिलाड़ी
इमेज कैप्शन, शॉटपुट स्पर्था में ईरान की लैला रजाबी (दांए) को रजत पदक मिला.