800 मीटर में टिंटू लूका को रजत पदक

टिंटू लूका

इमेज स्रोत, AP

इंचियोन एशियाई खेलों में भारत की टिंटू लूका ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है. उन्होंने इस सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

लेकिन इसी मुक़ाबले में भारत की सुषमा देवी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो किया, लेकिन वे चौथे स्थान पर रहीं.

टिंटू ने 1.59.19 मिनट का समय लिया. जबकि सुषमा देवी को ये दौड़ पूरी करने में 2.01.92 मिनट का समय लिया.

टिंटू लूका

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, टिंटू लूका ने इस सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

800 मीटर का स्वर्ण कज़ाख़स्तान की मार्गरिटा मुकाशेवा ने जीता, जबकि कांस्य पदक चीन की जाओ जिंग ने जीता.

बुधवार का दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए ख़ास रहा है.

बॉक्सिंग में जहाँ मैरी कॉम न स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी, वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को हराकर कांस्य पदक जीता.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>