ख़ुशमिज़ाज ग्लासगो और शांत 'क्लाइड'

इमेज स्रोत, THE PRESS ASSOCIATION
- Author, विजय राणा
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए, ग्लासगो से
स्कॉटलैंड का शहर ग्लासगो इन दिनों राष्ट्रमंडल देशों के एथलीटों से जगमगा रहा है. क्लाइड नदी के किनारे बसे इस ख़ूबसूरत शहर में खेलों के अलावा भी कई रंग बिखरे हैं. खेलगांव में खेल के अलावा हो रही ऐसी ही अनोखी गतिविधियों को खेल डायरी में समेटकर आपके लिए लाए हैं विजय राणा.
पढ़ें पूरी खेल डायरी
लोग बनाते हैं ग्लासगो
यहां के अधिकारियों ने भी हमें यही बताया था कि 'लोग ग्लासगो को बनाते हैं'. ग्लासगो के लोगों में अपनेपन की भावना है कि ये हमारे खेल हैं और हमें इन्हें ऊंचा और सर्वश्रेष्ठ बनाना है.
जब मैंने कल यहां किसी से रास्ता पूछा तो एक नहीं बल्कि दो आदमी रुके और सुनिश्चित किया कि मैं बताए गए रास्ते को अच्छी तरह समझ लूं. उन्होंने बातों-बातों में मुझे बता दिया कि ग्लासगो मित्रवत व्यवहार करने वाला और बहुसांस्कृतिक शहर है. उनमें से एक ने मुझे बताया कि ग्लासगो अपने मिज़ाज के लिए मशहूर है, हालांकि ये मिज़ाज कुछ शरारती भी हो सकता है.
नब्बे के दशक की महामंदी के बाद ग्लासगो ने काफ़ी बुरे दिन देखे. किसी बाहरी व्यक्ति के लिए यह शहर नीरस और निराशा का भाव लिए होता था.

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने मुझे गर्व से बताया कि अब ऐसा नहीं है. यह शहर अब चकाचौंध लिए हुए है और ऐसा सिर्फ़ खेलों के कारण नहीं हुआ. पुनरुद्धार का यह दौर कुछ साल पहले शुरू हुआ था. नई इमारतों, नए घरों और शॉपिंग मॉल्स ने शहर को चार चांद लगा दिए हैं.
2012 के लंदन ओलंपिक खेलों के साथ तुलना को हालांकि वे खुलकर नहीं स्वीकार करते. मगर उनका कहना है कि हां, वे अपने खेलों को लंदन ओलंपिक की तरह सफल होते देखना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि लोग ग्लासगो को याद रखें.
मौसम
क्लाइड नदी शांत है, आसमान नीला है और सूरज खिला हुआ है. गुरुवार के तापमान की बात करें तो यह 28 डिग्री सेल्सियस था और आज भी कमोबेश वैसा ही है. स्कॉटलैंड में भारतीयों का स्वागत है.

इमेज स्रोत, Getty
खेल स्थल तक पहुंचने के लिए आपको लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. आपको पसीना आएगा और कोल्ड ड्रिंक डकारनी पड़ेगी. हर कोई पानी की बोतल की चाह रखता है. बच्चे आइसक्रीम के लिए अपने माता-पिता को क्लाइड नदी के किनारे दौड़ाते हुए दिख जाएंगे.
हम यहां छातों और गर्म कपड़ों के साथ आए हैं. हां, यह अलग बात है कि ये हमारे सूटकेस में सुरक्षित बंद हैं. ताज्जुब हो रहा है न कि इस गर्म मौसम में छाते और गर्म कपड़ों की क्या ज़रूरत. रुकिए, शनिवार को यहां बारिश हो सकती है. तो जब तक हो सके, स्कॉटलैंड के मौसम का मज़ा लीजिए.
स्मृति चिह्न

इमेज स्रोत, glasgow 2014
ग्लासगो ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी की कुछ लागत वसूलने के लिए नया तरीक़ा निकाला है. राष्ट्रमंडल खेलों की नीलामी वेबसाइट शुरू की गई है, जिसमें 10 हज़ार स्मृति चिह्नों की नीलामी की जाएगी.
इन सामानों में उद्घाटन समारोह में शामिल सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज और एथलीटों के हस्ताक्षरयुक्त सामान होंगे. कुछ ख़ास चीज़ों की नीलामी का अभी ख़ुलासा नहीं किया गया है.
हर रोज़ सैकड़ों नई चीज़ें नीलामी में जोड़ी जाएंगी और माना जा रहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान यह सबसे बड़ी नीलामी होगी.
तो आप भी नीलामी की इस ख़ास प्रक्रिया में हिस्सेदार बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आपको इसकी वेबसाइट पर ख़ुद को रजिस्टर करना होगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का क्लिक करें एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












