ब्राज़ील को चुनौती देगा कोलंबिया

इमेज स्रोत, AFP
ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबले शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं.
शुक्रवार को दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान ब्राज़ील का सामना कोलंबिया से है.
ब्राज़ील ग्रुप चरण में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे दौर में पहुंचा वहीं कोलंबिया ने अपने तीनों मैच जीते.
दूसरे दौर में ब्राज़ील ने पेनल्टी शूटआउट में चिली को 3-2 से हराया तो कोलंबिया ने उरुग्वे को बेहद आसानी से 2-0 से हरा दिया.
ब्राज़ील और कोलंबिया मुक़ाबले को लेकर जाने-माने फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया के अनुसार तैयारी के दृष्टिकोण से ब्राज़ील के खेमे में घबराहट है.
दिल की बात
ब्राज़ील के कोच स्कोलारी ने अंतिम क्षणों में किसी मनोवैज्ञानिक को बुलाया है लेकिन बिना किसी पूर्व जान-पहचान के खिलाड़ी उनसे कितनी दिल की बात कहेंगे.
स्कोलारी को मालूम है कि एक हार उनकी जीवन भर की उपलब्धियों पर पानी फेर देगी, भले ही वह पहले टीम को विश्व कप जिता चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty
नोवी मानते हैं कि कोच अपने कप्तान थिआगो सिल्वा से भी नाराज़ हैं, इसके बावजूद ब्राज़ील अपने दर्शकों के समर्थन के बल पर कोलंबिया पर भारी पड़ सकती है.
दूसरी तरफ़ अगर कोलंबिया अगर ब्राज़ील के युवा खिलाड़ी को थामने और दर्शकों का दबाव सहने में कामयाब रहे तो वह ब्राज़ील को टक्कर दे सकते हैं.
ब्राज़ील को कोलंबिया के रोड्रीगेज़ से बचना होगा जो अभी तक पांच गोल कर गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल दोनों जीतने के हक़दार हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












