विश्व कप: कोलंबिया ने उरूग्वे को हराया

कोलंबिया बनाम उरूग्वे

इमेज स्रोत, Getty

ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शविवार देर रात को दूसरे दौर के दूसरे मुक़ाबले में कोलंबिया ने उरूग्वे को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

इस मैच में कोलंबिया और उरूग्वे के बीच पहले से ही कडे संघर्ष की उम्मीद थी.

कोलंबिया ने इससे पहले शुरूआती दौर में बेहद दमदार खेल दिखाते हुए अपने तीनो मैच जीतकर पूरे नौ अंको के साथ शान से अंतिम सोलह में जगह बनाई थी.

दूसरी तरफ उरूग्वे ने पहले दौर में इंग्लैंड को 2-1 से और इटली को 1-0 से हराकर तहलका मचाया था.

उरूग्वे और कोलंबिया की फीफा रैंकिंग में भी कोई बड़ा अंतर नही है. उरूग्वे फीफा रैंकिंग में सांतवे और कोलंबिया आठवें नम्बर की टीम है.

मैच की शुरूआत से हो कोलंबिया ने आक्रमण करने की रणनीति अपनाई.

उरूग्वे ने भी जवाबी हमले बोले लेकिन खेल के 28वें मिनट में कोलंबिया के जेम्स रोड्रीगेज़ ने बेहद शानदार गोल कर कोलंबिया को 1-0 की बढ़त दिला दी.

जश्न मनाते कोलंबिया के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty

उन्हे गोल बॉक्स से लगभग 25 गज पहले एक मूव पर हवा में तैरता पास मिला, जिसे उन्होने अपनी चैस्ट पर संभाला और उसके बाद दमदार लैफ्ट फुटर शॉट लगाया जो गोल बार से टकराता हुआ जाल में समा गया. उरूग्वे के गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा पूरी कोशिश करने के बावजूद कुछ नही कर सके.

यह इस विश्व कप के सबसे दर्शनीय गोल में से एक था.

मध्यांतर तक कोलंबिया 1-0 से आगे रहा और उसके बाद खेल के 50वें मिनट में रोड्रिगेज़ ने अपना और कोलंबिया का दूसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

इसके साथ ही रोड्रिगेज़ इस विश्व कप में अभी तक पांच गोल कर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी और गोल्डन बूट के दावेदार भी बन गए हैं.

अब क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया का सामना मेज़बान ब्राज़ील से चार जुलाई को होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>