सुआरेज़ के बिजनेस पार्टनर ने नाता तोड़ा

सुआरेज़

इमेज स्रोत, AFP

उरुग्वे फ़ुटबॉल टीम के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज़ पर चार महीने का प्रतिबंध लगने के बाद उनके एक बिजनेस पार्टनर ने उनसे नाता तोड़ लिया है.

ऑनलाइन गैम्बलिंग फर्म 888 पोकर ने कहा कि उसने तुरंत प्रभाव से फ़ुलबॉलर के साथ अपने वित्तीय संबंधों को ख़त्म करने का निर्णय लिया है.

सुआरेज़ पर विश्व कप के एक मैच के दौरान इटली के डिफ़ेंडर जॉर्जो किएलिनी को दांत काटने की वजह से फ़ीफ़ा ने चार महीने का प्रतिबंध लगाया है.

सुआरेज़ अक्तूबर के आख़िरी तक किसी क्लब या देश के लिए नहीं खेल सकेंगे. वह विश्व कप के बाक़ी मैचों में भी नहीं खेल सकेंगे.

सुआरेज़ समर्थक

इमेज स्रोत, AP

सुआरेज़ ने 888 पोकर के साथ विश्व कप शुरू होने के कुछ समय पहले ही ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अनुबंध किया था.

उनेक एक अन्य बिजनेस पार्टनर एडिडास ने भी सुआरेज़ के साथ अपने व्यावसायिक संबंधों पर विचार करने की बात कही है.

सुआरेज़ पर लगने वाला प्रतिबंध विश्व कप के इतिहास का सबसे लंबा प्रतिबंध है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>